मुकेश सिंह तोमर
आज हिंद फौज के महानायक शहीद वीर केसरी चंद के 105 वें जन्मोत्सव के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके के अवसर पर विकासनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मुन्ना सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राजधानी देहरादून में दूसरे दिन शहीद केसरी चंद स्मारक समिति द्वारा केसरी चंद जन्मोत्सव के कार्यक्रम में जौनसारी, गढ़वाली और हिमाचली लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रतुतियां दी गई।
हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक विक्की चौहान के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचने पर दर्शकों से मैदान पहले ही कचाकच भरा हुआ था। सुप्रसिद्ध गायक विक्की चौहान ने सांस्कृतिक पांडाल में एक बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर मैदान में हजारों की संख्या में बैठे दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के संध्या में कई जाने-माने क्षेत्रीय लोक गायक भी उपस्थित रहे। लोक गायक मनोज सागर, सन्नी दयाल, अभिनव चौहान, लोक गायिका रेशमा शाह, अंकित सेमवाल, अरविंद राणा आदि कई लोक कलाकार मंच पर उपस्थित रहे। शहीद केसरी चंद स्मारक समिति के अध्यक्ष अमित पाडेय व सचिव राजेश चौहान ने बताया है कि केसरी चंद के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहीद केसरी चंद स्मारक समिति के पूरी टीम के सहयोग से और केसरी चंद के परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से हम सब लोगों ने इस कार्यक्रम को नये स्तर से करने के लिए उत्सावर्धन बढ़ा।
समिति के अध्यक्ष अमित पांडेय व सचिव राजेश चौहान ने कहा कि अब शहीद केसरी चंद के कार्यक्रम को आगे से बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। जिससे भविष्य के युवा शहीद केसरी चंद के बलिदान के इतिहास से प्रेरणा सीखें। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री रणवीर सिंह तोमर, वीर शहीद केसरी चंद के परिवार के सदस्य श्री विपिन चंद शर्मा एवं दिनेश चंद शर्मा परिवार के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। समिति के सदस्य स्वराज सिंह चौहान, विपिन जोशी, रविन्द्र भंडारी, जयवीर सिंह चौहान, सचिन सेमवाल, राहुल नेगी, विनोद नौटियाल, संदीप चौहान, अमित जोशी, सतपाल चौहान, सुनिल शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रदीप चौहान, अरूण चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

You missed