भारतीय दंड संहिता के स्थान पर अब भारतीय न्याय संहिता 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगी भारतीय दंड संहिता 1860 में 511 धाराएं 23 अध्याय थे लेकिन 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाली भारतीय न्याय संहिता में अब केवल 358 धाराएं व 20 अध्याय रखे गए हैं 1 जुलाई 2024 से पूर्व के मामलों में आईपी सी लागू रहेगी यहां पर संक्षेप में समझने के लिए मुख्य धाराओं का तुलनात्मक अध्ययन दिया जा रहा है जो निम्न प्रकार है
1- आईपीसी की सामान्य आशय की *धारा 34 के स्थान पर बी एन एस की धारा 3(5) अब प्रयोग होगी
2- आईपीसी में प्राईवेट प्रतिरक्षा की *धारा 96 से 106 तक है। अब बी एन एस में धारा 34 से 44 तक हो गई है।
3 – आईपीसी में दुष्प्रेरण से संबंधित *धारा 107 से 117 तक है। बी एन एस में धारा 45 से 57 तक हो गई है।
4- आईपीसी की *धारा 120 B आपराधिक षड्यंत्र के लिए दंड अब बी एन एस में धारा 61 (2) कर दी गई है
5- आईपीसी की *धारा 511 आजीवन कारावास या अन्य करावास से दंडनीय अपराधों के करने के प्रयत्न के लिए लगाई जाती थी अब उसके स्थान पर बी एन एस की धारा 62 का प्रयोग किया जाएगा.
6- आईपीसी की *धारा 375 बलात्कार की परिभाषा को अब बी एन एस की *धारा 63 में परिभाषित किया गया है।
7- आईपीसी की *धारा 376 बलात्कार के लिए दंड के स्थान पर अब बी एन एस की *धारा 64 का प्रयोग होगा
8- आईपीसी की *धारा 376 AB 12 वर्ष से कम आयु की महिला के साथ बलात्कार के लिए दंड अब इस धारा के स्थान पर बी एन एस की धारा 65 का प्रयोग किया जाएगा
9- आईपीसी की *धारा 376 ए के स्थान पर बी एन एस की धारा 66 व 376 बी के स्थान पर बी एन एस की धारा 67 व 376 ग के स्थान पर बी एन एस की धारा 68 का प्रयोग किया जाएगा
10- बी एन एस में *धारा 69 प्रवंचना पूर्ण साधनों आदि का प्रयोग करके मैथन नया जोड़ा गया है। व सामूहिक बलात्कार के लिए धारा 376 D के स्थान पर बी एन एस की धारा 70 लागू होगी
11 – आईपीसी की *धारा 354 स्त्री की लज्जा भंग के स्थान पर बी एन एस की धारा 74 व
354 क के स्थान पर 75 व
354 ख के स्थान पर 76 व
354 ग के स्थान पर 77 और
354 घ के स्थान पर 78 लागू होगी
12- आईपीसी की *धारा 304 ब दहेज हत्या के लिये अब बी एन एस की धारा 80 होगी।
13- आईपीसी की *धारा 494 पति या पत्नी के जीवन काल में पुनः विवाह अब बी एन एस की धारा 82 होगी
14- आईपीसी की *धारा 498 ए अतिरिक्त दहेज के लिए लिए पत्नी के प्रति क्रूरता अब बी एन एस में *धारा 85 होगी
15- गर्भपात से संबंधित आईपीसी की *धारा 312 के स्थान पर बी एन एस की धारा 88 और
313 के स्थान पर 89 व
314 के स्थान पर 90
315 के स्थान पर 91 और
316 के स्थान पर 92 और
317 के स्थान पर 93 अब लागू होगी
16- आईपीसी की *धारा 302 हत्या के लिए दंड के स्थान पर बी एन एस की *धारा 103 अब लागू होगी।
17- आईपीसी की *धारा 304 ए नेगलिजेंसी के स्थान पर बी एन एस की धारा 106 लागू होगी
18- *धारा 306 आईपीसी आत्महत्या के दुष्प्रेरण के लिए बी एन एस की धारा 108 अब लागू होगी व 307 आईपीसी हत्या के प्रयत्न के लिए बी एन एस की धारा 109 अब लागू होगी
19- आईपीसी की *धारा 308 अपराधिक मानव बध के प्रयत्न के स्थान पर अब बी एन एस की *धारा 110 लागू होगी।
20- आईपीसी की *धारा 323 स्वेच्छा उपाधि के स्थान पर बी एन एस की धारा 115(2) लागू होगी। आईपीसी की धारा 325 स्वेच्छा घोर उपाधि। के स्थान पर बी एन एस की धारा 117 (2) लागू होगी।
21- आईपीसी की *धारा 324 खतरनाक आयुधो द्वारा स्वेच्छा उपाधि व आईपीसी की धारा 326 खतरनाक आयुधो द्वारा स्वेच्छा घोर उपहति कारित करना के स्थान पर बी एन एस की *धारा 118 अब लागू होगी
22- आईपीसी की *धारा 362 अपहरण के स्थान पर बी एन एस की धारा 138 लागू होगी आईपीसी की धारा 364 हत्या करने के लिए अपहरण के स्थान पर धारा 140 बी एन एस लागू होगी
23- भारत की संप्रभुता एकता अखंडता को खतरे में डालने वाला कार्य बी एन एस की *धारा 152 में नया जोड़ा गया
24- विधि विरुद्ध जमाव आईपीसी की धारा 141 से 158 को बी एन एस की धारा 189 के सब क्लोज 1,2,3, 4,5,6,7,8,9,
25- आत्महत्या के प्रयत्न को आईपीसी की धारा 309 में दंडित किया गया है लेकिन अब बी एन एस की धारा 226 में दंडित किया जाएगा
26- आईपीसी की धारा 378, 379 में चोरी व चोरी के लिए दंड दिया गया है। लेकिन अब बी एन एस मैं दोनों धाराओं का समावेश कर धारा 303 कर दी गई है।
27- बी एन एस में नई धारा 304 झपटमारी को नया जोड़ा गया है।
28- आईपीसी की धारा 383 उद्यापन को बी एन एस में अब 308 कर दिया गया है।
29- आईपीसी की धारा 390 392 393 और 394 में लूट के बारे में परिभाषा व दंडित किया गया है। लेकिन अब बी एन एस की *धारा 309(1)(2)(3)( 4) में लूट को परिभाषित व दंडित किया गया है
30- आईपीसी की धारा 391 395 396 399 और 402 में डकैती को दंडित व परिभाषित किया गया है लेकिन अब बी एन एस की धारा 310(1)(2)(3)(4)(5) में दंडित व परिभाषित किया गया
31- आईपीसी की धारा 410, 411, 412, 413, 414, के स्थान पर बी एन एस की धारा 317 अब लागू होगी।
32- आईपीसी की धारा 415 छल 417 छल के लिए दंड व 418 व 420 के स्थान पर बी एन एस की धारा 318 लागू होगी।
33- आईपीसी की धारा 452 के स्थान पर बी एन एस की धारा 333 लागू होगी
इस तुलनात्मक अध्ययन में केवल आईपीसी की मुख्य धाराओं के स्थान पर बी एन एस की मुख्य धाराएं जो 1 जुलाई 2024 से लागू होगी उनको ही लिखा गया है। यह केवल अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए बनाया गया है।