मुकेश सिंह तोमर
हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, इस बात को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान हमेशा उत्तराखण्ड राज्य में जौनसार बावर की लोक संस्कृति को भी पहचान दिलाने का प्रशंसनीय कार्य राजनीति के साथ-साथ किसी क्षेत्र के संस्कृति को विलुप्त होने से बचाने का कार्य भी करती आ रही है। बहुत खुशी होती है, जब अपने क्षेत्र, गांव, समाज की लोकप्रिय लोक संस्कृति, संगीत, रीति-रिवाजों व परंपराओं के हर मोड़ पर देहरादून जिले की सम्मानित जिला पंचायत श्रीमती मधु चौहान अपने क्षेत्र जौनसार बावर के समाज के प्रति विशेष ध्यान व रूचि रखती है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान अपनी राजनीति जीवन के साथ-साथ अपने क्षेत्र की मूल संस्कृति व सभ्यता के परिधान के पहनावे के लिए जौनसार बावर क्षेत्र के समाज में विलुप्त हो रहे डांटू, घाघरा, झगा आभूषण आदि जैसे जौनसारी मूल पहनावे के प्रति समाज की महिलाओं को अपनी मूल पहनावे के प्रति जागरूक व जोड़ने का बेहतर कार्य करती आ रही है।
देहरादून जिले की सम्मानित जिला पंचायत श्रीमती मधु चौहान के प्रति आज भी जौनसार बावर क्षेत्र की जनमानस बेहद सहानुभूति रखते है। क्षेत्र की आम जनमानस का सपना भी यह कि हमारी लोकप्रिय नेता हो तो मधु चौहान जैसी मजबूत नारी शक्ति हो। यह भावना जौनसार बावर क्षेत्र की आम जनता के दिलों में है। एक बार चकराता विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक के रूप में श्रीमती मधु चौहान को यहाँ की आम जनमानस देखना पंसद कर रहे है। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी किस्मत समझों या दुर्भाग्य समझों कि उन्हें चकराता विधानसभा सभा सीट से वीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिला। शायद यदि 2022 के विधानसभा चुनाव में श्रीमती मधु चौहान को यदि पार्टी हाईकमान टिकट दे देते तो यह चकराता विधानसभा सीट निश्चित रूप से मधु चौहान भाजपा के झोली में जरूर निकाल सकती थी।
चकराता विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के पास मधु चौहान के मुकाबले कोई अन्य मजबूत लीडर नहीं है, जो क्षेत्र के आम जनता के बीच 24 घंटे आम जनमानस के काम-काज को समझ सकें, और जनता के कार्य के प्रति अच्छी परख रखने में सक्षम हो। इसके मुकाबले में भाजपा के पास चकराता विधानसभा में कोई अन्य चेहरा नहीं है। जो भाजपा को चकराता विधानसभा सीट में मजबूत कर सकते है। जितने कार्य आम जनता के लिए जनहित व क्षेत्रहित के लिए जिला पंचायत श्रीमती मधु चौहान ने चकराता विधानसभा में करवाये है। इतने कार्य आजतक शायद कोई और नहीं करवा पाएं है। इसलिए आज भी चकराता विधानसभा की आम जनमानस को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान पर विश्वास और भरोसा दोनों ही चीजों पर मजबूती के साथ कायम बना है कि मधु चौहान ही इस क्षेत्र के लिए विधायक का भविष्य का चेहरा हो सकती है। जो क्षेत्र की आम जनता की आम जन समस्याओं को समझ सकती है, और उसके समाधान को भी हल कर सकती है।