Click to Share

हरिद्वार।
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली एवं श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल हरिद्वार के संस्थापक त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की 135वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज कनखल स्थित विद्यालय परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम से हुई।
कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और कॉलेज के अन्य शिक्षक और सदस्यों ने त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि गोस्वामी जी एक महान संत और महान दार्शनिक थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महान कार्य किया। भारत विभाजन के बाद हिंदुस्तान में जो लोग आए उनके बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालयों की स्थापना की। उन्होंने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज महामना मदन मोहन मालवीय जी के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य थे। मालवीय जी की प्रेरणा से उन्होंने श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की स्थापना की। आज श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ शिक्षक रूपाली राजपूत,के एन जोशी, प्रमिला शर्मा, गंभीर सिंह, मधु बिष्ट रश्मि शर्मा,मनोज शर्मा, राधा शर्मा, नन्दा रावत, रजनी, नितिन, प्रीति, राकेश आदि उपस्थित थे।
श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि कल 11 नवंबर को विद्यालय की खड़खड़ी शाखा हरिद्वार में त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें हरिद्वार के जाने-माने डॉक्टर संजय शाह होंगे। शिविर के संयोजक राजीव पंत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By admin