-कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने की केदारघाटी के अलग-अलग गांवों में नुक्कड़ सभाएं
-जनसपंर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केदारघाटी के अलग-अलग गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं और जनसम्पर्क किया। पूर्व अध्यक्ष ने किमाणा, पठाली, डुंगर, सेमला, सारी, दिल्मी, हुड्डू, दैड़ा उषाड़ा, बंगराली और कांडा में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से गणेश गोदियाल का स्वागत किया।
अपनी सभाओं में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर होटलों और ढाबों को तोड़ा जा रहा है। सरकार एक तरफ हमारे युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से नाकाम है और जो युवा स्वरोजगार कर रहे हैं, उनकी दुकानों और टेंटों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गांव के संसाधनों पर पहला हक वहां के स्थानियों का होता है, लेकिन सरकार उन पर भी कब्जा करने में तुली है। जुलाई माह में केदारनाथ में आई आपदा के बाद क्षेत्र के कई लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोग जिनका आपदा में भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने अपनी व्यथा गणेश गोदियाल को सुनाई। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की कि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा राहत बांटने में भी पक्षपात कर रही है। इस दौरान उनके साथ जखोली ब्ल़ॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, उषा रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजपाल रावत, कमल रतूड़ी और कैलाश पुष्पवाण मौजूद रहे।

By admin