Click to Share

रूद्रपुर। नेस्ले इंडिया और एसएम सहगल फाउंडेशन ने नूह जिले में प्रोजेक्ट वृद्धि के पांच साल सफलतापूर्वक पूरे होने का जश्न मनाया। सामुदायिक नेतृत्व वाले ग्रामीण विकास को मजबूती देने के लिए साल 2019 में इस परियोजना की शुरुआत रोहिरा गांव में की गई थी। शुरुआत से लेकर अब तक इस परियोजना ने 14 गांवों के 18,000 लाभार्थियों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।
इस अवसर पर कालियाका गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन गांवों के स्कूल अधिकारियों, पंचायत के लोगों एवं समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्हें इस परियोजना से अच्छा लाभ मिला है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, सुरेश नारायणन, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, नेस्ले इंडिया ने कहा कि नेस्ले इंडिया में, हम मानते हैं कि व्यवसाय का उद्देश्य समाज की बेहतरी होना होना चाहिए। एक अच्छा समाज बनाने के अपने वादे के तहत, हमने वृद्धि परियोजना शुरू की, जो ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करती है। यह परियोजना जल और स्वच्छता, पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाने, कृषि उत्पादन को सुधारने और डिजिटल लर्निंग सेंटर स्थापित करने के जरिए इन गांवों में स्थायी बदलाव लेकर आई है। इस परिवर्तन ने स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाया है और उरनकी प्रगति में मदद की है।
अंजलि मखीजा, ट्रस्टी एवं सीईओ, एसएम सहगल फाउंडेशन ने कहा कि वर्ष 2019 से ही यह प्रोजेक्ट धीरे-धीरे काफी मजबूत हुआ है। ग्रामीण समुदायों के जीवन पर प्रोजेक्ट वृद्धि के जबरदस्त प्रभावों को देखकर हमें बहुत संतुष्टि होती है। इस परियोजना के रखरखाव की देखरेख करने के लिये ग्राम विकास समितियों का गठन किया गया है।

By admin