देहरादून। पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राईवेट लिमिटेड के अंतर्गत ब्रांड, पीबीपार्टनर्स ने हाल ही में पीबीपी डिजिशाला का लॉन्च किया। यह बीमा एजेंट पार्टनर्स के लिए डिज़ाईन किया गया एक अत्याधुनिक लर्निंग मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। इस इनोवेटिव प्लेटफॉर्म द्वारा एजेंट पार्टनर्स को बीमा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त होता है।
पीबीपार्टनर्स के को-फाउंडर, श्री ध्रुव सरीन ने कहा पीबीपार्टनर्स में हम अपने एजेंट पार्टनर्स की वृद्धि और विकास को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। पीबीपी डिजिशाला का लॉन्च हमने अपनी इसी प्रतिबद्धता के अंतर्गत किया है। इसके द्वारा हम केवल एक लर्निंग सेंटर का निर्माण ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि बीमा प्रोफेशनल्स का अत्यधिक उत्साहित समुदाय विकसित कर रहे हैं। हमारे ट्रेनिंग मॉड्यूल और इंटरैक्टिव संसाधन लर्निंग के विभिन्न स्टाईल्स के अनुसार तैयार किए गए हैं, जिनकी मदद से हर किसी को इस विकसित होते हुए उद्योग में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग, ज्ञान और कौशल मिल सकता है। हम इनोवेशन, सहयोग और निरंतर लर्निंग द्वारा मिलकर बीमा के भविष्य को आकार दे सकते हैं।’’
ग्राहकों को पूरी संतुष्टि देने के लिए एजेंट पार्टनर्स को बीमा उत्पादों की गहरी जानकारी व ज्ञान होना आवश्यक है। इसमें मदद करने के लिए पीबीपी डिजिशाला का लॉन्च एजेंट पार्टनर्स को सफल बनाने में निवेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। पीबीपार्टनर्स अत्याधुनिक ई-लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद से लर्निंग के परिवर्तनकारी अनुभव का मंच तैयार कर रहा है, जो हर पार्टनर को आत्मविश्वास और बढ़त प्रदान करेगा।
पीबीपी डिजिशाला एक विस्तृत ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो बीमा एजेंट्स के लिए अनुकूलित संसाधन प्रदान करता है, ताकि उनका व्यवसायिक विकास हो और वो अपने ग्राहकों को ज्यादा प्रभावशाली सेवाएं दे पाएं। इस प्लेटफॉर्म की मुख्य विशेषताएं हैंः लर्निंग-ऑन-द-गोः इस फीचर की मदद से एजेंर्ट पार्टनर्स कभी भी, कहीं भी प्रशिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, जिससे एजेंट पार्टनर्स द्वारा लर्निंग की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है। इससे एजेंट पार्टनर्स को बीमा क्षेत्र का विस्तृत ज्ञान मिलेगा और वो अपनी सेल्स की रणनीति को प्रभावी तरीके से अनुकूलित कर पाएंगे।

By admin

You missed