मुकेश सिंह तोमर
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर बीते 1 अक्टूबर को महिपाल राणा और प्रताप डिमरी ग्राम सैंज-कुनैन द्वारा उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौपा ज्ञापन।सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल राणा ने सैज, कुनैन, अमराड़, झबराड़ खरोड़ा कुताड़ दर्जनों गांव की ढ़ाई हजार आबादी वाले क्षेत्र को ज्ञापन के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष का इस मोटर मार्ग से जुड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
विभाग द्वारा मोटर मार्ग में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करवाया गया। जबकि कुछ मोटर मार्ग दैवीय आपदा से भी क्षतिग्रस्त हुआ है और मार्ग को अच्छे गुणवत्ता के साथ भी नहीं बनाया गया। आज भी इस क्षेत्र की ग्रामीण आम जनता के मोटर मार्ग के सपने कोसों दूर होते जा रहे है। जहाँ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर ग्राम को मुख्य मोटर मार्ग के संपर्क से जोड़ने का लक्ष्य है। वही आज जौनसार बावर क्षेत्र की खत- कैलो के क्षेत्र पंचायत कुनैन की तीन ग्राम सभाओं के दर्जनों गांव मोटर मार्ग की खास्ता हाल और दैवीय आपदा की मोटर मार्ग की मार झेल रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल राणा और प्रताप डिमरी ने ज्ञापन देते हुए उतराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।

By admin