मुकेश सिंह तोमर
देहरादून। एलआईसी शाखा कार्यलय 01 कनाट् प्लेस, देहरादून में 5 सितम्बर को अभिकर्ता सम्मान दिवस गुरू पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त अभिकर्ता बंधुओं का विभिन्न मानकों पर सम्मान और केक कटिंग प्रॉग्राम एवं लंच का आयोजन किया गया। उक्त कार्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रमा जोशी एवं श्री सत्य प्रकाश बहुगुणा को भी सम्मानित किया गया। शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ने बताया कि श्रीमती रमा जोशी ने एलआईसी शाखा कार्यालय 01 में 26 नंवबर 1983 से अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं तथा 1993 से निरंतर अध्यक्ष क्लब की सदस्या है।
सन 2018 से अध्यक्ष क्लब की लाईफ मैंबर एवं सी०एल०आई०ए० है। श्रीमती रमा जोशी ने बताया कि वह पहले एक शिक्षिका रह चुकी है। वह अपनी मेहनत, अपने परिवार के सहयोग और प्रभु के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंची है। वह 1993 से लगातार 31 वर्ष तक चेयरमैन क्लब की मैम्बर रही । सन् 2018 में उन्हें चेयरमैन क्लब की लाईफ मैम्बर का खिताब मिला। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मेरे पॉलिसी धारकों का पूरा सहयोग मिला। साथ ही साथ एल०आई०सी० स्टाफ, ऑफिसर और डिविजन के अफसरों का पूर्ण सहयोग मिला। इस मौके के अवसर पर श्रीमती रमा जोशी को क्षेत्रीय प्रबन्धक बीमा शिरोमणि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाखा के शाखा प्रबन्धक (विक्रय) श्री सतेन्द्र बिष्ट, श्री जगत सिहं चौहान, स० शाखा प्रबन्धक (विक्रय) , श्री राम सिहं तोमर, उ०श्रे०स०(प्रशासन), श्री विजय भट्ट उ०श्रे०स० (प्रशासन), श्री जयदीप बिष्ट विकास अधिकारी, श्री दलीप सिहं चौहान प्रशासनिक अधिकारी, सी०एल०आई०ए० श्री भट्ट एवं अन्य शाखा के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

By admin