हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत् संचालित सखी परियोजना की महिलाओं के 55 स्वयं सहायता समूहों को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहयोग से माइक्रो क्रेडिट लिंकेज को मंजूरी दी गई है। इससे रुद्रपुर और गदरपुर ब्लॉक के छत्रपुर, चितरंजनपुर 1 और 2, जगदीशपुर, कलीनगर, श्रीरामपुर, सुंदरपुर, गूलरभोज, टांडा वन एचआरसी, जगतपुरा, धरमनगर, कांप, बसंतीपुर गांवों में एसएचजी समूहों के 550 सदस्यों को लाभ मिलेगा। सखी कार्यक्रम महिला सदस्यों को कृषि, पशुपालन, स्ट्रीट वेंडर, दुकानों और घर से काम करने जैसी आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग प्रदान करता है, जिसमें महिला सदस्य अपने सखी स्वयं सहायता समूह बनाकर एक दूसरे की मदद करती हैं। सखी कार्यक्रम से महिलाएँ प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के साथ ही सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव, उठोरी जैसे सामाजिक जागरूकता अभियान, बिना किसी परेशानी के सीएसआर के सहयोग से सस्ते असुरक्षित ऋण प्राप्त करने में सक्षम हैं और पुनर्भुगतान कर रही हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक राजीव प्रकाश और क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. शर्मा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, पंतनगर की प्लांट हेड अनामिका झा ने की। महिला सशक्तिकरण के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता और घरेलू आजीविका को बढ़ावा देने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण हैं।