Click to Share

देहरादून। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के देहरादून सब जोन केंद्र ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून पुलिस लाइन में राजयोग, हठयोग व प्रणायाम एक साथ करके योग को नया आयाम दिया गया। सब जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके मंजू दीदी,हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने जहां संयुक्त रूप से राजयोग का अभ्यास कराते हुए योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला,वही संचालन करते हुए राजयोगी बीके सुशील भाई ने बताया कि राजयोग ही वास्तव में प्राचीन योग विद्या है ,जिसके माध्यम से आत्मा योग लगाकर परमात्मा से मिलती है।तभी तो भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी राजयोग की प्रमाणिकता स्वीकार की है।
पुलिस लाइन के सीओ अभिनव चैधरी ने राजयोग व फिजिकल योग दोनो को उपयोगी बताया व उसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया।आर आई संजय उप्रेती ने भी योग दिवस को मानव जीवन के लिए प्रेरक बताया और योग अपनाने की सलाह दी।योग शिक्षिका गीता जोशी ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया तो आचार्य विपिन जोशी ने प्राणायाम कराकर प्राणायाम के फायदे भी गिनाए।कार्यक्रम में रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता,ऋषिकेश सेवा केंद्र प्रभारी बीके आरती,मसूरी केंद्र प्रभारी बीके सोनिया, विकास नगर केंद्र प्रभारी बीके तारा ,विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

By admin