Click to Share

मुकेश सिंह तोमर
कालसी तहसील के अंतर्गत 8 जून को खत बहलाड़ के क्वासा गांव की विवाहित व अविवाहित दियाणटुडियों ने कुल आराध्य महासू देवता को एक जोड़ा चांदी का बिगुल भेंट किया गया व माँ काली को चांदी का छत्र चढ़ाया और परिवार व गांव की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। इस मौके पर बिसोई मंदिर में राकेश नौटियाल ग्राम मरोड़ पट्टी जौनपुर गढ़वाल के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन अपने परिवार की खुशहाली जीवन की मन्नत में किया गया। महासू देवता मंदिर के थान पर बेहद रौनक बढ़ी। जिससे खत बहलाड़ के स्थानीय निवासियों एवं आस-पास के गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस शुभ लग्न के अवसर पर मंदिर में भीड़ का तांता लगा लगा रहा। श्रद्धालुओं का देव दर्शन करने के लिए।
तहसील कालसी के अन्तर्गत ग्राम क्वासा की विवाहित एवं अविवाहित लड़कियों ने अपनी मन्नत को लेकर आपस में चंदा एकत्रित कर रकम जुटाई और माँ काली के लिए चांदी का छत्र और महासू देवता को एक जोड़ा बिगुल निर्मित भेंट किया । समस्त ग्रामवासी क्वास के लोग भी देव दर्शन के लिए आराध्य कुल देव के दरबार में माथा टेंकने पहुंचे। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शूरवीर सिहं तोमर, खत बहलाड़ अध्यक्ष श्री मोहर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, देव माली दिनेश तोमर, देव माली बबलू, बजीर महेंद्र सिंह चौहान, बजीर रघुवीर सिंह चौहान, मंदिर भंडारी परम सिहं, भंडारी, गंभीर सिहं, भंडारी, रणवीर सिंह एवं मंदिर समिति के सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin