Click to Share

मुकेश सिंह तोमर
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में रविवार को हर्बल लाईफ जूम फैमिली का एक इवेंट हुआ है। जिसमें हर्बल लाईफ जूम फैमिली के गणमान्य गेस्ट लोग उपस्थित रहे हैं। हर्बल लाईफ जूम के 2024 के इवेंट को महिलाओं ने जौनसारी मूल पहनावे से बेहद सुशोभित और महत्वपूर्ण कार्यक्रम बना दिया। हर्बल लाईफ के इस इवेंट में जौनसारी मूल संस्कृति के पहनावे में महिलाओं ने डांटू, झग्ग और घाघरे के पहनावे में एक पंक्ति में तांदी नृत्य भी किया। महिलाओं द्वारा सामूहिक तांदी नृत्य की प्रस्तुति से पांडाल में भरे दर्शक लोग भी मंत्रमुग्ध एवं भाव-विभोर हो उठे। हर्बल लाईफ जूम फैमिली के इस तरह के कार्यक्रम में स्वस्थ शरीर बनाने के लिए मानव को खुद के अंदर जारूकता लाना आवश्यक है।
हर मनुष्य के सामने और आज के जमाने में भाग दौड़ भरी जिंदगी से मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान न देकर लापरवाही रहते है। जिस कारण से बाद में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के बुरे नतीजे मानव को झेलने पड़ते है। उसके लिए हर्बल लाईफ जूम सेशन हर व्यक्ति को अपने स्वस्थ प्रॉडक्ट्स मिशन को लेकर मानव के लिए स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता और जानकारी के संदेश से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर रहे है। ऐसे कई सैकड़ों, हजारों लोगों के परिवारों के स्वास्थ्य से संबंधित उनके शरीर से गंभीर बिमारियों को दूर करने के लिए हर्बल लाईफ जूम सेशन प्रॉडक्ट्स वरदान की तरह साबित हो रही है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते रविवार को हर्बल लाईफ जूम फैमिली के इस महत्वपूर्ण इवेंट कार्यक्रम में उतराखंड के पहाड़ की मूल संस्कृति के पहनावे की धूम देखने को मिली। जहाँ उत्तराखण्ड के मूल पहाड़ की मूल संस्कृति की पहनावे ने नारीशक्ति ने पूरे हर्बल लाईफ जूम फैमिली इवेंट कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं जौनसारी पहनावे की मूल संस्कृति में डांटू, झग्गा, घाघरे के पहनावे में इस महत्वपूर्ण हर्बल लाईफ जूम फैमिली के इवेंट को और भी अधिक ऐतिहासिक और यादगार कार्यक्रम के रूप में बना दिया है।

By admin