Click to Share

-कार्यबल में महिलाओं को बनाया और सशक्त
देहरादून। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा 2021 में लॉन्च किए गए स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18 क्षेत्रों में कम आय वाले परिवारों के पहली बार नौकरी चाहने वाले 29,000 से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। इनमें से 73 प्रतिशत ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। इस पहल का उद्देश्य कौशल और रोजगार के बीच की खाई को पाटकर 50,000 युवा भारतीयों को तैयार करना है, जिनमें महिलाओं की पहुँच 60 प्रतिशत है।
स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें महिलाओं को भी बराबर अवसर दिए जाते हैं। प्रशिक्षुओं में कम आय वाली पृष्ठभूमि की 74 प्रतिशत महिलाएँ हैं, जिनमें से कई ऐसी हैं जिन्होंने सीमित शिक्षा हासिल की है और जिन्हें कोई पूर्व कार्य अनुभव भी नहीं है। कार्यक्रम ने इन महिलाओं को कार्यबल में सफलतापूर्वक शामिल किया है और इन्हें बनाए रखा है। पारिवारिक जुड़ाव, कार्यस्थल पर परिचित कराना, गतिशीलता सहायता और नियुक्ति के बाद सहायता जैसी रणनीतियाँ इन परिणामों को प्राप्त करने में सहायक रही हैं।
अपने संबोधन के दौरान, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव, अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि जब विचारशील दिमाग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो हम सिर्फ़ निवेश ही नहीं करते; हम समुदायों का निर्माण करते हैं। हम बेहतर आजीविका, मज़बूत परिवार और पहले से अधिक सक्षम राष्ट्र के लिए रास्ते बनाते हैं। स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड इस विज़न का उदाहरण है, जिसने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कम आय वाले परिवारों के लगभग 29,000 पहली बार नौकरी चाहने वालों को प्रशिक्षित किया है। यह अल्पकालिक इनपुट से लेकर दीर्घकालिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके सही अर्थों में सामाजिक ज़िम्मेदारी को दर्शाता है। स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड 2.0 के साथ, हमारा लक्ष्य भविष्य के लिए तैयार, समावेशी कार्यबल के माननीय प्रधान मंत्री के विज़न के साथ तालमेल बिठाते हुए मानक को ऊपर उठाना है जो भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाएगा।ष्
एनएसडीसी के सीओओ (कार्यवाहक सीईओ) और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी श्री वेद मणि तिवारी ने कहा कि स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड 24 राज्यों और 18 क्षेत्रों में 29,000 लोगों तक पहुँच चुका है, जिसकी रिटेंशन रेट 57 प्रतिशत है, और इसे 60 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। आगे बढ़ते हुए हमारा फोकस रोजगार के लिए योग्यता, रोजगार, आय वृद्धि और उद्यमिता पर है। डिजिटलीकरण और स्वास्थ्य सेवा में एआई-आधारित इनोवेशंस का लाभ उठाकर, स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड के जरिये 2047 के लिए भारत के 35 ट्रिलियन डॉलर वाले आर्थिक दृष्टिकोण के साथ तालमेल कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करने और अधिक समावेशी स्टार्ट-अप ईको सिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (एनएसडीसी) के साथ-साथ, स्किल इम्पैक्ट बॉण्ड के साझेदारों के गठबंधन में ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट, माइकल एंड सुज़ैन डेल फ़ाउंडेशन, चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फ़ंड फ़ाउंडेशन (सीआईएफएफ), जेएसडब्ल्यू फ़ाउंडेशन, एचएसबीसी इंडिया, दुबई केयर्स, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी), यूके सरकार का विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ), डालबर्ग एडवाइजर्स और ऑक्सफ़ोर्ड पॉलिसी मैनेजमेंट शामिल हैं। जमीनी स्तर पर कौशल प्रशिक्षण लर्नेट स्किल्स लिमिटेड, मैजिक बस इंडिया फ़ाउंडेशन और पैनआईआईटी एलुमनाई रीच फ़ॉर इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। इन सभी को इनोवेशन करने और विविध लक्ष्य समूहों तक पहुँचने की उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया है।

By admin