मुकेश सिंह तोमर
शहीद सुरेश तोमर गास्की मोटर मार्ग लंबे समय से अवरूद्ध तथा पूर्ण क्षतिग्रस्त है। जिला सोशल मीडिया संयोजक प्रदीप वर्मा ने पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर लिखित पत्र से इस मोटर मार्ग की समस्या से अवगत कराया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने पहले भी कई बार लो.नि.वि. सहिया को इस मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति से अवगत भी कराया। लेकिन विभाग के द्वारा मार्ग की समस्या आजतक भी पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है। शहीद सुरेश तोमर गास्की मोटर मार्ग लुहन बैंड तक बहुत ही दयनीय स्थिति बनी हुई है। गास्की, डिडांल मोटर मार्ग नेशनल हाईवे 123 से एक लिंक रोड़ एवं बाई पास है। जोकि यह मोटर मार्ग सीधा चकराता, लखवाड़, लखस्यार होते हुए समर्जेंस मोटर मार्ग गंगोत्री-यमनोत्री के लिए आगे निकलता है। दर्जनों गांव की ग्रामीण आम जनता सड़क की बदहाल स्थिति से आज भी विकास के सपनों से कोसों दूर है। आवागमन में क्षेत्रवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी 11 अक्टुबर से लेकर 14 अक्टूबर तक क्षेत्र में दशहरा पर्व है। 12 अक्टुबर को क्षेत्र में महासू देवता पर्व है। गांव में लोगों का आवागमन त्यौहारों में अधिक रहता है। महासू देवता मंदिर लखवाड़ में डोली देव दर्शन के लिए श्रद्धालु और क्षेत्रवासी देव दर्शन के लिए जायेंगे। मोटर मार्ग में झाड़ियां दोनों तरफ से आपस में ऊपर-नीचे टकरा रही है। लेकिन विभाग इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। इसलिए गास्की गाड से क्षतिग्रस्त मार्ग तथा लुहन बैंड तक झाड़ी कटान सहित मार्ग को पूर्ण रूप से संचालित करवाने के लिए उत्तराखण्ड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से इस मोटर मार्ग की समस्या को जल्दी से ठीक करवाने के लिए जिला सोशल मीडिया संयोजक प्रदीप वर्मा ने इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया है।