खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व-संजय गुप्ता
लड़कियों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाए-मीनाक्षी शर्मा
आत्म सुरक्षा के भाव से लड़कियों में आत्म बल बढ़ेगा-आरती सैनी
डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन,हरिद्वार एवं डायनेमिक स्पोर्ट्स एकेडमी, मिस्सरपुर द्वारा आयोजित किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस,
हरिद्वार।
श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, सतीघाट, कनखल में आज राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर बालिकाओं के लिए एक दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 12 दर्जन छात्राओं को मार्शल आर्ट खेल वुशू की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने आत्म सुरक्षा के कई उपयोगी गुर सिखाएं। जिनके प्रति छात्राओं ने विशेष रुचि दिखाई। इस अवसर पर हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन,हरिद्वार एवं डायनेमिक स्पोर्ट्स एकेडमी, मिस्सरपुर, हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहना कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने मार्शल आर्ट खेल वुशू की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता को अंग वस्त्र एवं प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने घोषणा की कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को उनकी ओर से निशुल्क स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने हरिद्वार जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और लड़कियों में आत्म सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए नेशनल कोच आरती सैनी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की तारीफ की और कहा कि आरती सैनी द्वारा खेल जगत में दिए जा रहे योगदान के लिए उन्हें उन्हें राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर पुरस्कृत किया जाना चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। युवा शक्ति खेलों से शारीरिक और मानसिक रूप से और अधिक मजबूत होती हैं।
कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को छात्र जीवन से ही आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए। नेशनल कोच आरती सैनी ने कहा कि आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने से बालिकाओं में आत्म सुरक्षा के भाव जागृत होते हैं और उनका आत्म बल बढ़ता है। इस अवसर पर लक्सर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित थे।